Tata Nexon iCNG Launch in India: भारत में लॉन्च हुई नई Tata Nexon iCNG, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानें यहां

Tata Nexon iCNG Launch in India: टाटा मोटर्स ने मंगलवार 24 सितंबर को भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड CNG पैसेंजर व्हीकल Nexon iCNG लॉन्च कर दी है।

Tata Nexon iCNG Launch in India: भारत में लॉन्च हुई नई Tata Nexon iCNG, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानें यहां

Tata Nexon iCNG Launch in India

Modified Date: September 24, 2024 / 05:26 pm IST
Published Date: September 24, 2024 5:26 pm IST

नई दिल्ली : Tata Nexon iCNG Launch in India: टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, टाटा मोटर्स ने मंगलवार 24 सितंबर को भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड CNG पैसेंजर व्हीकल Nexon iCNG लॉन्च कर दी है। Nexon iCNG की शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपए राखी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, iCNG वर्जन के लॉन्च के साथ ही टाटा नेक्सन अब पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Contractual Employees Bonus: संविदा कर्मचारियों को पहली बार दशहरा का बोनस.. बैंक खातों में आएंगे 5-5 हजार रुपये, अब जमकर मनेगा त्यौहार

टाटा नेक्सन iCNG में मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Nexon iCNG Launch in India: टाटा नेक्सन iCNG में 1.2-लीटर टर्बो बाई-फ्यूल (पेट्रोल व CNG) इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 100PS की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क देता है। अभी तक इसमें सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही उपलब्ध है। हालांकि, भविष्य में इस गाड़ी में ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मिल सकता है। Tata Nexon iCNG में CNG मोड में डायरेक्ट स्टार्ट और सिंगल ECU है, जो पेट्रोल और CNG के बीच ऑटोमैटिक स्विचिंग को सक्षम बनाता है। गाड़ी में 60-लीटर का CNG टैंक है, जबकि माइलेज 24km/kg होने का दावा किया गया है।

 ⁠

टाटा नेक्सन iCNG में पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट वेंटिलेटेड सीटें और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी खूबियां हैं। अपनी ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ, वाहन को 321 लीटर का सेगमेंट-अग्रणी बूट स्पेस मिलता है। टाटा नेक्सन 5-स्टार सुरक्षा-रेटेड वाहन है। इसमें लीक डिटेक्शन, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन और रियर इम्पैक्ट प्रोटेक्शन जैसी टेक्नोलॉजी समेत एडवांस सुविधाएं हैं।

यह भी पढ़ें : अंधविश्वास की इंतहा! काला जादू व तंत्र मंत्र के लिए कब्र से निकाली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

टाटा नेक्सन iCNG की कीमत

टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट- 8.99 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट प्लस- 9.69 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट प्लस एस- 9.99 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG प्योर- 10.69 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG प्योर एस- 10.99 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG क्रिएटिव- 11.69 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG क्रिएटिव प्लस- 12.19 लाख रुपए

टाटा नेक्सन iCNG फियरलेस प्लस पीएस- 14.59 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : Pradeep Mishra on Tirupati Prasadam: तिरुपति प्रसाद मामले पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान.. बताया सनातन के खिलाफ गहरी साजिश, धर्म रक्षा बोर्ड बनाने का सुझाव

2017 में पेश की गई थी टाटा नेक्सन

Tata Nexon iCNG Launch in India: एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारत में पेश की गई टाटा नेक्सन ने इस साल जून में 700,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। टाटा नेक्सन पिछले तीन वित्तीय वर्षों में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है, जिसने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और महिंद्रा स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2024 में इसकी 1,71,697 इकाइयां, वित्त वर्ष 2023 में 1,72,139 इकाइयां और वित्त वर्ष 2022 में 1,24,130 इकाइयां बिकीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.