इस दिन लॉन्च होगी Renault Duster, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Renault Duster Launch Date: रिपोर्ट के मुताबिक, नई डस्टर सितंबर से नवंबर के बीच वैश्विक मार्केट में लाई जा सकती है। जबकि 2024 तक इसे लॉन्च

इस दिन लॉन्च होगी Renault Duster, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Renault Duster Launch Date

Modified Date: June 12, 2023 / 01:59 pm IST
Published Date: June 12, 2023 1:51 pm IST

नई दिल्ली : Renault Duster Launch Date: Renault भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजारों के लिए भी नई पीढ़ी की डस्टर तैयार कर रही है। इसके साथ Bigster 7 सीटर एसयूवी भी लाई जाएगी। दोनों मॉडलों को सबसे पहले यूरोप में Dacia नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नई डस्टर सितंबर से नवंबर के बीच वैश्विक मार्केट में लाई जा सकती है। जबकि 2024 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। नई डस्टर की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी पर BJP का हमला, मंत्री सारंग ने कहा ‘नर्मदा की आरती कर प्रियंका हिन्दू बनने की कर रही है कोशिश

नई डस्टर और बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी में मिलेंगे ये फीचर्स

Renault Duster Launch Date: नई डस्टर बड़े साइज वाली बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर साझा करेगी। इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, ट्राइएंगुलर शेप की टेल-लाइट्स, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ नए बंपर, बड़े फेंडर और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल दी जाएगी। इसमें फ्रंट में रेगुलर डोर हैंडल और पीछे सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल होंगे. केबिन के अंदर, नई डस्टर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा और हाई-माउंटेड टचस्क्रीन होगी। पहली बार डस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

 ⁠

कार की वर्तमान लंबाई 4,341 मिमी है, जबकि नए मॉडल के डायमेंशन बड़े होंगे। नई डस्टर लगभग 4.5 मीटर लंबी होने की संभावना है। बड़े डायमेशन से केबिन के अंदर और बड़ा बूट बनाने में मदद करेंगे. कथित तौर पर इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया जाएगा जो एंट्री-लेवल वर्जन में पेश किया जाएगा। नए मॉडल में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Heeramandi Release Date: अगले महीने रिलीज हो सकती है संजय लील भंसाली की ​’हीरामंडी’, सोनाक्षी सिन्हा सहित ये कलाकार आएंगे नजर

मिलेगी इतनी रेंज

Renault Duster Launch Date: डीजल के विकल्प के रूप में एक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन पेश किया जा सकता है। SUV में Renault का सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड भी होने की संभावना है। यह सेटअप एक 1.6L पेट्रोल को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स, एक 1.2 kWh बैटरी पैक से जोड़ता है। यह 138bhp का कुल पावर आउटपुट ऑफर करता है और एक फुल टैंक पर 900 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.