फुल चार्ज पर 1000 KM चलेगी यह कार, जानिए कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी नियो (Nio) नई इलेक्ट्रिक ET5 कार मार्केट में उतारा है।

फुल चार्ज पर 1000 KM चलेगी यह कार, जानिए कीमत और फीचर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 21, 2021 2:22 pm IST

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ET5 नाम की इलेक्ट्रिक कार के बारे में जरूर जान लें।  शानदार फीचर्स आपको दिवाना बना देगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी नियो (Nio) नई इलेक्ट्रिक ET5 कार मार्केट में उतारा है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ET5 इलेक्ट्रिक सेडान की सीधी टक्कर टेस्ला मॉडल 3 से होगी, जो कि दुनिया भर के मार्केट्स में काफी पॉप्युलर है। नई ET5 सेडान का इंटीरियर डिजाइन इससे बड़ी ET7 से काफी मेल खाता है। इस कार की कीमत 3,28,000 युआन (करीब 39 लाख रुपये) है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  पानी और गैस की तर्ज पर नागरिकों को लेना होगा सीवरेज का कनेक्शन, निगम ने जारी किया निर्देश

कार की फीचर्स की बात करें तो नियो की इलेक्ट्रिक सेडान ET5 फ्रंट में 150kW और रियर में 210kW से पावर्ड है, जो कि 360kW या 483hp का पावर प्रॉड्यूस करता है। नियो ET5 इलेक्ट्रिक सेडान 4.79 मीटर लंबी, 1.96 मीटर चौड़ी और 1.49 मीटर ऊंची है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़


लेखक के बारे में