TVS Orbiter Launch In India: TVS ने भारत में लॉन्च किया अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter, यहां जानें कीमत और फीचर्स

TVS Orbiter Launch In India: TVS ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को भारत में लॉन्च कर दिया है। Orbiter टीवीएस का तीसरा ई-स्कूटर है

TVS Orbiter Launch In India: TVS ने भारत में लॉन्च किया अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter, यहां जानें कीमत और फीचर्स

TVS Orbiter Launch In India/Image Credit: @carandbike X Handle

Modified Date: September 1, 2025 / 01:30 pm IST
Published Date: September 1, 2025 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • TVS ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को भारत में लॉन्च कर दिया है।
  • Orbiter टीवीएस का तीसरा ई-स्कूटर है।
  • Orbiter की कीमत 99,900 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है।

नई दिल्ली: TVS Orbiter Launch In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक स्कूटर्स बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में TVS ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को भारत में लॉन्च कर दिया है। Orbiter टीवीएस का तीसरा ई-स्कूटर है जिसे iQube और X के बाद पेश किया गया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में उतारा गया है। टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter की कीमत 99,900 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस शानदार स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर केवल 5,001 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी दिवाली 2025 के बाद शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Classic Electrodes IPO: पहले ही दिन कमाल, इस IPO ने निवेशकों को दिलाया 15% का तगड़ा मुनाफा

TVS Orbiter की बैटरी और रेंज

TVS Orbiter Launch In India:  TVS Orbiter के बैटरी और रेंज की बात की जाए तो इसे 3.1 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 158 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यही वजह है कि, टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकियों से ख़ास है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि, iQube का यही बैटरी पैक केवल 123 किमी तक की रेंज देता है और iQube का 3.5 kWh बैटरी पैक भी 145 किमी से ज्यादा नहीं जाता। इस तरह Orbiter रेंज के मामले में TVS की अब तक की सबसे बेहतर ई-स्कूटर है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: SCO Summit: एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें तस्वीरें 

TVS Orbiter का डिजाइन

TVS Orbiter Launch In India:  टीवीएस की तरफ से Orbiter को ‘भारत का सबसे एयरोडायनामिक ई-स्कूटर” बताया गया है। Orbiter मिनिमलिस्ट और मॉडर्न डिजाइन एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट विंडस्क्रीन और 14-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आता है। इस शानदार स्कूटर में 290mm फुटबोर्ड ज्यादा लेगरूम देता है और 34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी मौजूद है। इतना ही नहीं टीवीएस के इस शानदार स्कूटर में ग्राहकों को दो राइड मोड भी मिलेंगे, जिसमे इको और पावर मोड शामिल होंगे। इतना ही नहीं TVS Orbiter में रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, USB चार्जिंग स्लॉट और रिवर्स मोड जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

TVS Orbiter में मिलेंगे दमदार फीचर्स

TVS Orbiter Launch In India:  TVS Orbiter में ग्राहकों को बेहद ही शानदार फीचर्स मिलने वाले है। TVS Orbiter में कलर्ड LCD डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है. इसके जरिए राइडर को कॉल अलर्ट, नेविगेशन, लाइव लोकेशन, जियो-फेंसिंग, फॉल डिटेक्शन, थेफ्ट अलर्ट और OTA अपडेट्स जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: Retirement Age Latest News: बढ़ गई इन कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात 

TVS Orbiter में मिलेंगे कितने कलर ऑप्शंस

TVS Orbiter Launch In India:  TVS की तरफ से अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को 6 अलग- अलग रंगों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें नीयॉन सनबर्स्ट, स्ट्राटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर शामिल हैं। इतने सारे कलर ऑप्शंस इसे युवाओं और स्टाइल पसंद करने वालों के लिए और भी खास बनाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.