Katni Income Tax Raid : बीजेपी नेता के बाद माइनिंग कारोबारी के यहाँ आयकर ने मारा छापा, जांच में मिले चौकाने वाले दस्तावेज,अब जल्द होगा बड़ा खुलासा
कटनी में आयकर विभाग ने अवैध माइनिंग और आयकर चोरी के मामलों में माइनिंग कारोबारी और बीजेपी नेता के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। जांच में घर, ऑफिस और होटल सहित कई परिसरों की गहन जांच की जा रही है।
Katni Income Tax Raid/ Image Source: IBC24
- आयकर विभाग ने माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और उनके भतीजे संतोष पटेल के ठिकानों पर छापेमारी की।
- बीजेपी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं उनके भाइयों के ठिकानों पर भी जांच जारी।
- पिछले चार दिनों से आयकर टीम कटनी में मौजूद, अवैध लेन-देन और संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अवैध माइनिंग और आयकर चोरी के मामलों को लेकर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष से जुड़े तार मिलने के बाद माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और उनके भतीजे संतोष पटेल के घर, ऑफिस और होटल सहित कई परिसरों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की है।
50 से अधिक अधिकारियों ने मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारी अपनी गाड़ियों में स्वच्छता जागरूक अभियान 2025 का पोस्टर लगाकर माइनिंग कारोबारी और भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा एवं उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर चुके थे। जांच के दौरान इनके तार अवैध माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और संतोष पटेल से जुड़े पाए गए।
पिछले चार दिनों से आयकर विभाग की टीम कटनी में मौजूद है और आयकर चोरी, अवैध लेन-देन और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। सुधार न्यास कॉलोनी स्थित जगदीश पटेल और उनके भतीजे के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में भोपाल और जबलपुर से आयकर विभाग की टीमें भी शामिल हैं। इस छापेमारी से जिले के राजनीतिक और कारोबारी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। फ़िलहाल जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
- Police Viral Video: नशे में बीच सड़क में पिकअप ड्राइवर का हंगामा! पुलिस को देखते ही करने लगा ऐसी हरकत, अब सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
- Student Teacher Viral Chat : छात्रा के साथ गुरुजी करते थे गंदी बातें…वायरल हुआ वाट्सअप चैट, सुबह गुड मार्निंग से शुरू होती थी बात…देर रात अश्लील बातों के साथ होती थी खत्म

Facebook



