Yamaha MT-03 & R3 Launch : Yamaha की दो दमदार बाइक हुई भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Yamaha MT-03 & R3 Launch : यामाहा ने MT-03 और R3 को भारत में लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स की एक्स शो-रूम कीमत क्रमशः 4.59 लाख रुपए और 4.64 लाख

Yamaha MT-03 & R3 Launch : Yamaha की दो दमदार बाइक हुई भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Yamaha MT-03 & R3 Launch

Modified Date: December 16, 2023 / 04:14 pm IST
Published Date: December 16, 2023 4:14 pm IST

नई दिल्ली : Yamaha MT-03 & R3 Launch : बाइक निर्माता कंपनी यामाहा अपनी धांसू स्पोर्ट बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने ग्राहकों की पसंद के हिसाब से अपनी स्पोर्ट बाइक्स को अपटेड करते रहती है और अन्य बाइक भी लॉन्च करते रहती है। इसी कड़ी में यामाहा ने अपनी दो और दमदार बाइक्स को बाजार में लॉन्च किया है। इन बाइक्स के लॉन्च होने से ग्राहकों में ख़ुशी का माहौल है और ग्राहक इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे ऐसा कंपनी का मानना है।

यह भी पढ़ें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर CM विष्णुदेव साय का संबोधन LIVE, बोले- जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ यही उनका प्रयास 

यामहा MT-03 और R3 हुई लॉन्च

Yamaha MT-03 & R3 Launch :  यामाहा ने MT-03 और R3 को भारत में लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स की एक्स शो-रूम कीमत क्रमशः 4.59 लाख रुपए और 4.64 लाख रुपए है। बता दें कि, यामाहा R3 पहले भी भारत में बेची जाती थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ MT-03 को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया है। यामाहा MT-03 और YZF-R3 एक ही डायमंड-टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड हैं। हालांकि दोनों बाइक्स का बॉडीवर्क अलग है। MT-03 में कम बॉडीवर्क और अपराइट पोजिशन है जबकि R3 में फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार और टक्ड-डाउन राइडिंग पोजिशन है। लेकिन, प्रोपर स्पोर्टबाइक जितनी आक्रामक नहीं लगती है।

 ⁠

YZF-R3 और MT-03 का इंजन

यामाहा की स्ट्रीट नेकेड MT-03 और फुली-फेयर्ड YZF-R3 में ग्राहकों को एक जैसा ही इंजन मिलेगा। ये दोनों बाइक्स 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो कि 41bhp और 29.5Nm आउटपुट देगी। दोनों बाइक्स के इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा गया है। इन दोनों में क्विकशिफ्टर नहीं मिलता है। यह बात थोड़ी अजीब है क्योंकि एंट्री-लेवल R15 में क्विकशिफ्टर आ जाता है।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में फिर होने जा रहा बदलाव, बढ़ेगी ठंड, बारिश के भी आसार 

YZF-R3 और MT-03 के फीचर्स

Yamaha MT-03 & R3 Launch :  यामाहा की दोनों बाइक्स में नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, 17 इंच व्हील, डुअल चैनल एबीएस, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत से फीचर्स हैं ,लेकिन, दोनों में ही कॉर्नरिंग एबीएस या ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स नहीं हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.