Bhanupratappur by-election today : Compulsory voter card removed

वोटर कार्ड की अनिवार्यता हटी : 12 तरह के वैकल्पिक ID कार्ड से वोट डाल सकेंगे मतदाता…

वोटर कार्ड की अनिवार्यता हटी : Compulsory voter card removed: Voters will be able to vote with 12 types of alternative ID cards

Edited By :   Modified Date:  December 5, 2022 / 06:52 AM IST, Published Date : December 5, 2022/6:50 am IST

भानुप्रतापपुर । Compulsory voter card removed#भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत : भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के साथ ही 12 तरह के अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्य किया है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता इनमें से कोई एक पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर उपचुनाव आज : 1.96 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 256 मतदान केंद्र 

वोटर कार्ड की अनिवार्यता हटी

Bhanupratappur by-election today #भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए केवल वोटर आईडी कार्ड की अनिवार्यता को हटा दिया है। आयोग ने वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में आधार कॉर्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कॉर्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कॉर्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम।

यह भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर उपचुनाव आज : 1.96 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 256 मतदान केंद्र 

Compulsory voter card removed#भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत : पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों को जारी किया गया सरकारी पहचान पत्र तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कॉर्ड को मान्यता दी है।निर्वाचक नामावली में पंजीकृत प्रवासी मतदाताओं के पहचान पत्र के रूप में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) को ही मान्यता दी जाएगी।

 
Flowers