Bhanupratappur by-election today:

भानुप्रतापपुर उपचुनाव आज : 1.96 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 256 मतदान केंद्र

भानुप्रतापपुर उपचुनाव आज : 1.96 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग : 1.96 lakh voters will exercise their franchise, 256 polling booth

Edited By :   Modified Date:  December 5, 2022 / 06:33 AM IST, Published Date : December 5, 2022/6:33 am IST

भानुप्रतापपुर । Bhanupratappur by-election today:  भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान में क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। उप निर्वाचन के लिए प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।#भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत

Read more :  जम्मू-कश्मीर में दो डीडीसी सीटों पर सोमवार को फिर होगा चुनाव… 

Bhanupratappur by-election today: भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।#भानुप्रतापपुर_की _भिड़ंत साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।