Bigg boss 18 tajinder bagga: बिग बॉस के घर से आई अबतक की सबसे बड़ी खबर.. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा होंगे बेघर!.. सारा आफरीन के साथ की ये हरकत..

Tajinder Singh Bagga will be out of Bigg boss 18 house उन्होंने सारा के लिए शायरी और कविताएँ भी लिखीं, और जहाँ अभिनेत्री ने इसे मज़ेदार तरीके से लिया, वहीं नेटिज़न्स ने इसे "देखना असहज" पाया।

Bigg boss 18 tajinder bagga: बिग बॉस के घर से आई अबतक की सबसे बड़ी खबर.. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा होंगे बेघर!.. सारा आफरीन के साथ की ये हरकत..

Tajinder Singh Bagga will be out of Bigg boss 18 house

Modified Date: November 17, 2024 / 08:51 pm IST
Published Date: November 17, 2024 8:51 pm IST

Tajinder Singh Bagga will be out of Bigg boss 18 house: मुंबई: बिग बॉस 18 के घर में बंद बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को नेटिज़न्स ने तब खरी-खोटी सुनाई है। जब उन्हें सारा अरफीन खान के घर से बाहर निकलने के बाद उनके साथ फ़्लर्ट करते देखा गया। दर्शकों ने सारा के साथ उनके व्यवहार को ‘डरावना’ बताया और मांग की कि उन्हें फटकार लगाई जाए या शो से बाहर निकाल दिया जाए। अरफीन के बाहर होने के बाद पूरे हफ़्ते के दौरान, बग्गा, जो पहले घर के अंदर शांत थे, घरवालों के साथ चुटकुले सुनाते और शायरी सुनाते नज़र आए। उन्होंने सारा के लिए शायरी और कविताएँ भी लिखीं, और जहाँ अभिनेत्री ने इसे मज़ेदार तरीके से लिया, वहीं नेटिज़न्स ने इसे “देखना असहज” पाया।

Read Also: Bigg boss 18 Dr. Yamini Malhotra: अब होगा बड़ा धमाका.. इस खूबसूरत और हॉट टीवी ऐक्ट्रेस की होने जा रही है Big boss के घर में एंट्री

Tajinder Singh Bagga will be out of Bigg boss 18 house: एक एपिसोड में, बग्गा को सारा की अनिच्छा के बावजूद उसे स्विमिंग पूल में खींचते हुए भी देखा गया था, और इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा था। होस्ट सलमान खान और रवि किशन भी सारा और बग्गा को चिढ़ाते हुए नज़र आए और सारा इस बात से असहज और दुखी दिखीं, लेकिन उन्होंने इसे सहजता से लिया और इस मामले को हंसी में उड़ा दिया। रेडिट पर एक यूजर ने टिप्पणी की, “यह अब और मज़ेदार नहीं रहा। बिल्कुल डरावना है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “लड़का डरावना हो गया। पता नहीं क्यों सभी को यह मज़ेदार लगता है।”

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown