लापरवाह डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 81 लोग बर्खास्त, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लापरवाह डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 81 लोग बर्खास्त, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला ! 81 doctors of Bihar were dismissed

लापरवाह डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 81 लोग बर्खास्त, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bihar cabinet

Modified Date: January 13, 2023 / 05:25 pm IST
Published Date: January 13, 2023 5:25 pm IST

पटना। 81 doctors of Bihar were dismissed बिहार के नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बिहार के 81 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सरकार की इस बड़ी कार्रवाई से चिकित्सा में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इसमें 64 डॉक्टर ऐसे है जो पिछले 5 सालों से अपनी सेवा से नदारद थे। यह फैसला शुक्रवार को कैबिनेट में लिया है। वहीं कैबिनेट में 41 एजेंडे पास किए गए।

Read More: शरद यादव के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा, सीएम नीतीश ने उनके बेटी और बेटे को फोन कर दी संत्वाना

कैबिनेट मीटिंग उन मुद्दों पर लगी मुहर

81 doctors of Bihar were dismissed बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट का बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर लगी है। प्रदेश की नदियों में आने वाले दिनों में नालों का गंदा पानी सीधे नहीं गिरेगा। नदियों में पानी के जाने के पूर्व इनका बकायदा ट्रीटमेंट होगा। ऐसे 173 नालों की पहचान की गई है जिनके गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इस कार्य के लिए 161.62 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

 ⁠

Read More: कोहरे का कहर, कार पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल 

साथ ही मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कुल 18 विषयों में स्नातकोत्तर विभागों की स्थापना किया गया। पटना विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की स्थापना की गई। पटना लॉ कॉलेज के लिए सहायक अध्यापक, अध्यापक के 148 पदों को सृजित करने का भी फैसला लिया गया। पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पटना विधि महाविद्यालय के लिए सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 148 और शिक्षकेत्तर कर्मियों के 41 यानी कि कुल 189 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।