लालू ने नीतीश से की मुलाकात, तेजस्वी का दावा – सब ठीक है

लालू ने नीतीश से की मुलाकात, तेजस्वी का दावा - सब ठीक है

लालू ने नीतीश से की मुलाकात, तेजस्वी का दावा – सब ठीक है
Modified Date: January 19, 2024 / 04:33 pm IST
Published Date: January 19, 2024 4:33 pm IST

पटना, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस मौके पर लालू प्रसाद के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे। बैठक के बाद अपने आवास पर लौटे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दरार की अफवाहें ‘‘जमीनी हकीकत’’ से अलग हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे दुख होता है जब आप लोग ऐसे सवाल पूछते हैं जो जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग होते हैं। आखिर इस बात को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कब अंतिम रूप ले सकता है? क्या भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने इसे अपने खेमे में सुलझा लिया है? ’’

 ⁠

माना जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के नेता सीट-बंटवारे को लेकर तेजी से फैसला किए जाने पर जोर डाल रहे हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले ही लालू ने इन दावों को खारिज कर दिया था।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में