बिहार के सीवान में एएसआई की हत्या
बिहार के सीवान में एएसआई की हत्या
सीवान, 30 अक्टूबर (भाषा) बिहार के सीवान जिले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, कुमार का शव बृहस्पतिवार तड़के सिरसावा गांव में मिला और उनका गला धारदार हथियार से कटा हुआ था।
दरौंदा थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया, ‘सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाड़ियों से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। मामले की जांच की जा रही है।’
उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘इस घटना ने राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था के बारे में राजग नेताओं के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है। एएसआई की हत्या गंभीर चिंता का विषय है।’
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



