बिहार के मधेपुरा में ‘केस फाइल’ न सौंपने पर 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
बिहार के मधेपुरा में ‘केस फाइल’ न सौंपने पर 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
मधेपुरा (बिहार), 21 फरवरी (भाषा) बिहार के मधेपुरा जिले में स्थानांतरण के बाद भी अपनी जगह तैनात हुए अधिकारियों को मामलों की फाइल (केस फाइल) नहीं सौंपने के आरोप में करीब 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक बयान में कहा, ‘‘कई मामलों में जांच अधर में लटकी हुई थी, क्योंकि तत्कालीन जांच अधिकारियों का तबादला हो गया और बार-बार याद दिलाने के बाद भी उन्होंने फाइल अपनी जगह तैनात हुए अधिकारी को नहीं सौंपी। सभी संबंधित अधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
इससे पहले इसी तरह के कारणों पर गोपालगंज जिले में पुलिस के 53 अधिकारियों और मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस के 134 अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
भाषा
यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



