Teacher Protest News: शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन, क्रमोन्नति और वेतन समेत इन मांगों को लेकर प्रदर्शन, अब 25 दिसंबर को राजधानी में महाआंदोलन का ऐलान
Teacher Protest News: शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन, क्रमोन्नति और वेतन समेत इन मांगों को लेकर प्रदर्शन, अब 25 दिसंबर को राजधानी में महाआंदोलन का ऐलान
Teacher Protest News/Image Source: IBC24
- हरदा में शिक्षक आंदोलन
- मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप
- वेतन और वरिष्ठता की मांग
हरदा: Teacher Protest News: राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर हरदा जिला मुख्यालय पर अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हरदा में शिक्षक आंदोलन (Harda teacher protest)
Teacher Protest News: इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन में शिक्षकों ने प्रमुख रूप से मांगें अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए। ई-अटेंडेंस प्रणाली से उत्पन्न हो रही व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जाए। ई-अटेंडेंस के कारण वेतन भुगतान रोका न जाए। मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा गया। इसके साथ ही जिले स्तर की मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम भी अलग से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
25 दिसंबर को करेंगे प्रांतीय महाआंदोलन (Madhya Pradesh teacher strike)
Teacher Protest News: ज्ञापन में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने, क्रमोन्नति एरियर्स का भुगतान शीघ्र कराने और वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग भी शामिल थी। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट ने बताया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने 25 दिसंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में आयोजित प्रांत स्तरीय महाआंदोलन में हरदा जिले के सैकड़ों शिक्षकों को शामिल होने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें
- ‘अल्लाह ने मदद की नहीं तो…’ ऑपरेशन सिंदूर से कांप रहा था पाकिस्तान… भारत से जंग पर पाक सेना प्रमुख का बड़ा कबूलनामा, देखें
- छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार
- आज हनुमान जी की कृपा से इन राशियों के बदल सकती है किस्मत, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, मिलेगी खुशखबरी… पढ़ें मंगलवार का राशिफल

Facebook



