झारखंड में हादसे में मारे गए कांवड़ियों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी : नीतीश

झारखंड में हादसे में मारे गए कांवड़ियों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी : नीतीश

झारखंड में हादसे में मारे गए कांवड़ियों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी : नीतीश
Modified Date: July 29, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: July 29, 2025 10:16 pm IST

पटना, 29 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के देवघर में सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह राशि की घोषणा की।

देवघर जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस और रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के बीच मंगलवार को हुई टक्कर में कम से कम छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना सुबह करीब 5.30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास हुई।

 ⁠

बिहार सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जमुनिया जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दुर्घटना में बिहार के निवासियों की मृत्यु पर उन्हें गहरा दुख है और उन्होंने मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’’

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में