बिहार: नीतीश ने गोपालगंज, वैशाली में 2,330 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

बिहार: नीतीश ने गोपालगंज, वैशाली में 2,330 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

बिहार: नीतीश ने गोपालगंज, वैशाली में 2,330 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
Modified Date: September 28, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: September 28, 2025 9:42 pm IST

पटना, 28 सितंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज और वैशाली जिलों में कुल 2,330 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 1,585.59 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, इनमें से 1,295.85 करोड़ रुपये की 124 योजनाओं का शिलान्यास और 289.74 करोड़ रुपये की 61 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

बयान के मुताबिक, मीरगंज बाईपास पर 3.18 किलोमीटर लंबा दो लेन रेल ओवरब्रिज और ‘एप्रोच रोड’ का निर्माण 131.38 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादे पूरे किये जा रहें है।’’ इसके अतिरिक्त, 126.54 करोड़ रुपये की लागत से 12.6 किलोमीटर लंबे गोपालगंज बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा।

वैशाली जिले के ‘गोरेल डिग्री कॉलेज’ में मुख्यमंत्री ने 744.85 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की और इनमें हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में 129 करोड़ रुपये की लागत से वर्षा जल की निकासी (स्टॉर्मवॉटर ड्रेनेज) प्रणाली का निर्माण प्रमुख है।

ऊर्जा विभाग के तहत चार परियोजनाओं के लिए 181.78 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा पुस्तकालय, खेल मैदान और अन्य आधारभूत संरचनाएं 122.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज में ‘जीविका दीदियों’ से संवाद करते हुए कहा, ‘‘आप लोग बहुत अच्छा काम कर रही हैं। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद जीविका की शुरुआत की गई। उसके बाद से‘जीविका दीदियों’ की संख्या बढ़ाई गई। हम समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। कोई भी पीछे न रह जाए, यही हमारा लक्ष्य है।’’

‘जीविका दीदियां’ ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं हैं।

बयान में बताया गया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने पेंशन में बढ़ोतरी, मानदेय में वृद्धि और घरों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

वैशाली में भी मुख्यमंत्री ने ‘जीविका दीदियों’ को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘‘गौरव और गरिमा के साथ काम करती रहिए। सरकार आपको हरसंभव मदद देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर समाज के सभी वर्ग आपसी सौहार्द के साथ रहें तो बिहार प्रगति करेगा।’’

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में