Mahtari Asmita Yatra: छत्तीसगढ़िया समाज ने निकाली ‘महतारी अस्मिता यात्रा’, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर इस जगह पर रोका, जानिए क्या है उनकी मांगें
छत्तीसगढ़िया समाज ने निकाली 'महतारी अस्मिता यात्रा', Chhattisgarhi society organised 'Mahatari Asmita Yatra'
Mahtari Asmita Yatra. Image Source- IBC24
रायपुरः Mahtari Asmita Yatra: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की ओर से महतारी अस्मिता रैली निकाली गई। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर और भाषा के संरक्षण की मांगों को लेकर आमापारा चौक से शुरू हुई इस रैली में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित एक हज़ार से अधिक लोगों ने भाग लिया। रैली के आगे बढ़ने पर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बेरिकेट लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।
Mahtari Asmita Yatra: इस दौरान सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रतिनिधि मंडल को लेकर पुलिस अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा अर्चना कर प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपेगा। बता दें कि रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तक रैली निकालने पर अड़े रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट आने को राजी हुए। खबर लिखे जाने तक आमापारा में स्थिति सामान्य है।
इधर अमित बघेल की गिरफ्तारी पर देवेंद्र नगर में गहमागहमी
Mahtari Asmita Yatra: इधर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से 20 मीटर पहले ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस कानूनी तौर इसे गिरफ्तारी बता रही है। लेकिन समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए सरेंडर बताया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Live in Relationship Age Limit: इस उम्र के लोग भी रह सकते हैं ‘लिव-इन’, प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हाईकोर्ट का अहम फैसला, कहा- ‘संविधान का अनुच्छेद 21’ देता है अधिकार
- Sex With Lady Tailor: मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा… महिला टेलर को फ़ोन पर किया डिमांड, रात को करता था ऐसी बातें, जानकर उड़ जाएंगे होश

Facebook



