बिहार: मुजफ्फरपुर में पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत

बिहार: मुजफ्फरपुर में पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 09:44 PM IST

मुजफ्फरपुर (बिहार), 17 अगस्त (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान मोहम्मद अन्नास (15), हिदायतुल्ला (14), मोहम्मद हमजा अली (12), मोहम्मद रहमान (12) और मोहम्मद अब्बू तालीम (12) के रूप में हुई है।

मुजफ्फरपुर (पूर्व) के पुलिस उपाधीक्षक अलाय वत्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यह घटना कटरा इलाके में उस समय हुई जब पांच बच्चे नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में उतरे। वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।’’

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने स्थानीय तैराकों को बुलाया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि सभी पांच शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश