31 IPS officers promotes: राज्य सरकार ने 31आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, 1994 बैच के IPS कुंदन कृष्णन बने DGP
31 IPS officers promotes: 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया है।
- आईपीएस 31 अधिकारियों को पदोन्नति
- पदोन्नतियां एक जनवरी 2026 से प्रभावी
- 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन
पटना: 31 IPS officers promotes, बिहार सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 31 अधिकारियों को पदोन्नति दी है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार ये पदोन्नतियां एक जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन
31 IPS officers promotes अधिसूचना में बताया गया कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा 2008 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से पदोन्नत कर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। इनमें किम, निताशा गुरिया, सत्यवीर सिंह, उपेंद्र कुमार शर्मा, विकास बर्मन और मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक 2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नति दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- OYO IPO: खुलने वाला है OYO का IPO, 6650 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी, निवेशकों की हो सकती है बल्ले-बल्ले!
- Income Tax Refund: रिफंड को लेकर इनकम टैक्स से आ रहे ये मैसेज, तो हो जाएं सावधान! नहीं तो अटक सकता है आपका पैसा!
- BSF Recruitment 2025: क्या आप 10वीं पास हैं? तो BSF में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 69,000 रुपये तक, ऐसे करें मिनटों में अप्लाई

Facebook



