बिहार सरकार ने चुनाव बाद हिंसा के मामले में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया

बिहार सरकार ने चुनाव बाद हिंसा के मामले में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 01:06 PM IST

पटना, 26 मई (भाषा) बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में पांच दिन बाद रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला का तबादला कर दिया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, पटना में स्थानांतरित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के बाद मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) कुमार आशीष तत्काल प्रभाव से सारण के एसपी का कार्यभार संभालेंगे।

सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान हुआ था।

सारण जिले के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

सारण में मुख्य रूप से मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूडी के बीच है।

इस सप्ताह की शुरुआत में सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान झड़पों के संबंध में भाजपा द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में रोहिणी आचार्य को भी आरोपी बनाया गया है।

सारण पुलिस ने मतदान के दिन (20 मई को) कथित अनियमितताओं और 21 मई को एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए अब तक कुल चार प्राथमिकी दर्ज की हैं।

पुलिस ने जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

चुनाव बाद हिंसा मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

भाषा अनवर गोला

गोला