कटिहार, आठ अगस्त (भाषा) बिहार के एक गांव में 12 वर्षीय एक लड़के की जलकर मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात कटिहार जिले में हुई, जब आरोपी ने सो रहे पिता-पुत्र पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि मृतक की पहचान सुनील, जबकि घायल की पहचान राम मंडल (45) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मंडल का भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि वारदात का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा रंजन जोहेब दिलीप
दिलीप