पूर्वी भारत के नए ‘टेक हब’ के रूप में बिहार को विकसित किया जायेगा: मुख्य सचिव
पूर्वी भारत के नए ‘टेक हब’ के रूप में बिहार को विकसित किया जायेगा: मुख्य सचिव
पटना, 10 दिसंबर (भाषा) बिहार को पूर्वी भारत के नए ‘टेक हब’ के रूप में विकसित करने के लिये प्रदेश में कृत्रिम मेधा (एआई) मिशन की स्थापना की जायेगी ताकि इसे इस क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके। इसके साथ ही इसे ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ के रूप में विकसित करने की भी तैयारी चल रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुयी।
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया, ‘‘प्रदेश सरकार ने बिहार को पूर्वी भारत के नए टेक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत एआई मिशन की स्थापना कर प्रदेश को इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की योजना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार को न्यू एज इकॉनमी के तहत एक वैश्विक ‘बैक एंड हब’ तथा ‘वैश्विक कार्यस्थल’ के रूप में विकसित करने की भी तैयारी चल रही है।’’
मुख्य सचिव ने कहा, “बिहार के कई लोग देश और विदेश में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। राज्य को आगे ले जाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।”
उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘उद्योग वार्ता’ में भी कई उद्यमियों और निवेशकों ने बिहार में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई है, जो राज्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को 25 दिसंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बिहार मूल के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें राज्य के विकास के मिशन से जोड़ा जा सके।
भाषा कैलाश रंजन
रंजन

Facebook



