CBSE Board Exam new Rule: CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव, री-वैल्यूशन को लेकर भी साफ की तस्वीर

CBSE Board Exam new Rule: बोर्ड ने साफ कहा है कि अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में हर जवाब उसी खंड में लिखना होगा, जो उस विषय के लिए तय किया गया है

CBSE Board Exam new Rule: CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव, री-वैल्यूशन को लेकर भी साफ की तस्वीर

CBSE Board Exam new Rule

Modified Date: December 10, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: December 10, 2025 10:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नियमों में किया बड़ा बदलाव
  • री- वैल्यूशन को लेकर भी बोर्ड ने साफ की तस्वीर
  • जानें क्यों लिया गया ये फैसला

नईदिल्ली: CBSE Board Exam new Rule, CBSE ने 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में हर जवाब उसी खंड में लिखना होगा, जो उस विषय के लिए तय किया गया है, अगर कोई छात्र जवाब गलत हिस्से में लिख देता है, तो उसकी जांच नहीं की जाएगी और उसे कोई नंबर नहीं मिलेगा।

अब नए नियम के तहत विज्ञान के प्रश्नपत्र को तीन खंडों में बांटा गया है। खंड ‘क’ जीवविज्ञान के लिए, खंड ‘ख’ रसायन विज्ञान के लिए और खंड ‘ग’ भौतिक विज्ञान के लिए। छात्रों को हर सवाल का जवाब उसी खंड में लिखना होगा। इसी तरह सामाजिक विज्ञान को चार भागों में बांटा गया है। इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र। अगर छात्र किसी विषय का जवाब गलत भाग में लिखते हैं, तो उसे सीधे गलत माना जाएगा।

री- वैल्यूशन को लेकर भी बोर्ड ने साफ की तस्वीर

CBSE Board Exam new Rule, सीबीएसई बोर्ड ने यह भी साफ बताया है कि बाद में कॉपी की री-चेकिंग या री-वैल्यूएशन में भी ऐसी गलतियां ठीक नहीं की जा सकतीं। यानी अगर जवाब गलत जगह लिखा गया, तो छात्र कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए बच्चों को अभी से इस नए फॉर्मेट की प्रैक्टिस करनी होगी। इसी वजह से सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि वे प्री-बोर्ड के साथ-साथ नियमित अभ्यास के जरिए छात्रों को नए पैटर्न का अभ्यस्त बनाएं।

 ⁠

जानें क्यों लिया गया ये फैसला

सीबीएसई का कहना है कि इस बदलाव से बच्चों के उत्तर लिखने में ज्यादा अनुशासन आएगा, गलतियां कम होंगी और सारी कॉपियां एक समान तरीके से जांची जा सकेंगी। बोर्ड का मकसद है कि बच्चे परीक्षा में बिना किसी भ्रम के साफ और सही तरीके से अपना पेपर लिखें। कुल मिलाकर, नया नियम सरल है जो जवाब जिस खंड का है, वहीं उसी खंड में लिखना है, नहीं तो नंबर सीधे कट जाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com