CBSE Board Exam new Rule: CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव, री-वैल्यूशन को लेकर भी साफ की तस्वीर
CBSE Board Exam new Rule: बोर्ड ने साफ कहा है कि अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में हर जवाब उसी खंड में लिखना होगा, जो उस विषय के लिए तय किया गया है
CBSE Board Exam new Rule
- सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नियमों में किया बड़ा बदलाव
- री- वैल्यूशन को लेकर भी बोर्ड ने साफ की तस्वीर
- जानें क्यों लिया गया ये फैसला
नईदिल्ली: CBSE Board Exam new Rule, CBSE ने 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में हर जवाब उसी खंड में लिखना होगा, जो उस विषय के लिए तय किया गया है, अगर कोई छात्र जवाब गलत हिस्से में लिख देता है, तो उसकी जांच नहीं की जाएगी और उसे कोई नंबर नहीं मिलेगा।
अब नए नियम के तहत विज्ञान के प्रश्नपत्र को तीन खंडों में बांटा गया है। खंड ‘क’ जीवविज्ञान के लिए, खंड ‘ख’ रसायन विज्ञान के लिए और खंड ‘ग’ भौतिक विज्ञान के लिए। छात्रों को हर सवाल का जवाब उसी खंड में लिखना होगा। इसी तरह सामाजिक विज्ञान को चार भागों में बांटा गया है। इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र। अगर छात्र किसी विषय का जवाब गलत भाग में लिखते हैं, तो उसे सीधे गलत माना जाएगा।
री- वैल्यूशन को लेकर भी बोर्ड ने साफ की तस्वीर
CBSE Board Exam new Rule, सीबीएसई बोर्ड ने यह भी साफ बताया है कि बाद में कॉपी की री-चेकिंग या री-वैल्यूएशन में भी ऐसी गलतियां ठीक नहीं की जा सकतीं। यानी अगर जवाब गलत जगह लिखा गया, तो छात्र कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए बच्चों को अभी से इस नए फॉर्मेट की प्रैक्टिस करनी होगी। इसी वजह से सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि वे प्री-बोर्ड के साथ-साथ नियमित अभ्यास के जरिए छात्रों को नए पैटर्न का अभ्यस्त बनाएं।
जानें क्यों लिया गया ये फैसला
सीबीएसई का कहना है कि इस बदलाव से बच्चों के उत्तर लिखने में ज्यादा अनुशासन आएगा, गलतियां कम होंगी और सारी कॉपियां एक समान तरीके से जांची जा सकेंगी। बोर्ड का मकसद है कि बच्चे परीक्षा में बिना किसी भ्रम के साफ और सही तरीके से अपना पेपर लिखें। कुल मिलाकर, नया नियम सरल है जो जवाब जिस खंड का है, वहीं उसी खंड में लिखना है, नहीं तो नंबर सीधे कट जाएंगे।
इन्हे भी पढ़ें:
- Amit Shah In Lok Sabha: अमित शाह ने बताया चुनाव आयोग का इतिहास, राहुल गांधी के सवालों का जवाब, कहा- कौन 66 और कौन 33, यह जनता तय करती है
- Kark Rashifal 2026: कर्क राशि वालों के लिए नया साल क्यों है ख़ास? जान लें आर्थिक स्थिति, परिवार और स्वास्थ्य को लेकर कैसा होगा नववर्ष?
- Bhopal News: राजधानी की व्यस्त सड़क पर कार में अचानक आग, देखते ही देखते आग ने घेर ली पूरी गाड़ी , मचा हड़कंप

Facebook



