बिहार: बेगूसराय में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह में शामिल महिला गिरफ्तार

बिहार: बेगूसराय में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह में शामिल महिला गिरफ्तार

बिहार: बेगूसराय में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह में शामिल महिला गिरफ्तार
Modified Date: January 31, 2026 / 04:01 pm IST
Published Date: January 31, 2026 4:01 pm IST

बेगूसराय, 31 जनवरी (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने 156 ग्राम हेरोइन जब्त की है और अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में कथित तौर पर शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद आरोपी महिला को पकड़ा गया।

बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “महिला के पास से जब्त किए गए मादक पदार्थों में 156 ग्राम हेरोइन शामिल है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 31.12 लाख रुपये होने का अनुमान है, साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।”

अधिकारियों ने बताया कि महिला काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थी और बिहार, असम, मणिपुर एवं कई अन्य राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी हुई थी।

बयान के मुताबिक, “गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।”

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में