Raipur Satta Racket : राजधानी में हाई-प्रोफाइल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने इतने लाख रुपये के साथ 6 सटोरिए को दबोचा, अब कई मशहूर कैफे रडार पर
रायपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 37.50 लाख रुपये नकद समेत कुल 92.50 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन के तार जुड़ने से मामले की जांच और तेज कर दी गई है।
Raipur Satta Racket / Image Source ; IBC24 /FILE
- रायपुर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- आरोपियों के पास से 37.50 लाख रुपये नकद, 3 लग्जरी कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त।
- सट्टे के पैसों का कनेक्शन विदेशों से, कई केंद्रीय जांच एजेंसियों को दी गई सूचना।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने 6 ऑनलाइन सटोरिए गिरफ्तार करते हुए मौके से 37 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी, लग्जरी कारें और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 92 लाख 50 हजार रुपय आंकी जा रही है पुलिस ने सभी पर छग जुआ एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों का कर रहे थे उपयोग
Raipur Online Betting Racket मिली जानकारी के अनुसार, रखब देव पाहुजा,पीयूष जैन,जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल,कमल राघवानी,सचिन जैन jmdbet777.com और Classic777.com जैसी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटों का उपयोग कर रहे थे । आरोपी इन वेबसाइटों के जरिए ‘मास्टर आईडी’ बनाकर बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित कर रहे थे। Classic777 Betting सट्टे के इस कारोबार का कैश फ्लो विदेशों से भी जुड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन देखते हुए रायपुर पुलिस ने कई केंद्रीय जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी है।
92 लाख 50 हजार रुपयों का मशरूका बरामद
Raipur Police Action जांच में खुलासा हुआ है कि रायपुर के कई बड़े कैफे संचालक भी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं और अब वह पुलिस की रडार पर हैं। आपको बता दें पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किया है। कैश के साथ पुलिस ने 10 मोबाइल फोन समेत 3 लग्जरी कारें भी जब्त की है, जिसे मिलकर कुल 92 लाख 50 हजार रुपयों का मशरूका बरामद किया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छग जुआ एक्ट समेत कई धाराओं में FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
- Union Budget 2026: रिकॉर्ड 9वीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण.. लेकिन कांग्रेस क्यों है इस मुद्दे पर हमलावर?
- डब्ल्यूईएफ में कर्नाटक ने 46 कंपनियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, कोई समझौता ज्ञापन नहीं हुआ: पाटिल
- तंबाकू पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क, पान मसाला पर स्वास्थ्य उपकर एक फरवरी से प्रभावी होंगे

Facebook


