कुढनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राजग को समर्थन देंगे चिराग

कुढनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राजग को समर्थन देंगे चिराग

कुढनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राजग को समर्थन देंगे चिराग
Modified Date: November 29, 2022 / 03:31 am IST
Published Date: November 9, 2022 9:27 pm IST

पटना, नौ नवंबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर वह भाजपा नीत राजग का समर्थन करेंगे ।

प्रदेश में हालिया सपंन्न मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले चिराग मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी सीट के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

चिराग ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी राजग का समर्थन करेगी।’’

 ⁠

राजग और सत्तारूढ़ महागठबंधन दोनों ने अभी तक इस सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है ।

राजद विधायक अनिल सहनी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है ।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में