Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से हड़कंप, खीर-पूड़ी खाने के बाद 25 बच्चे बीमार, इतने छात्रों की हालत गंभीर
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से हड़कंप, खीर-पूड़ी खाने के बाद 25 बच्चे बीमार, इतने छात्रों की हालत गंभीर
Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
- मिड-डे मील बना बच्चों के लिए आफत
- खीर-पूड़ी खाने के बाद 25 छात्र बीमार
- 4 बच्चों की हालत पर निगरानी
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के चौराभाठा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन के दौरान फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल में खीर–पूड़ी खाने के बाद 25 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया।
खीर-पूड़ी खाने के बाद 25 छात्र बीमार (Janjgir Champa Food Poisoning)
इसके बाद सभी 25 छात्र-छात्राओं को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नवागढ़ अस्पताल पहुंची और फूड प्वाइजनिंग की जानकारी ली।
मिड-डे मील बना बच्चों के लिए आफत! (Food Poisoning in School CG)
Janjgir Champa News: बीएमओ डॉ. यशपाल खन्ना समेत अस्पताल के स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं का उपचार किया। वहीं, खीर-पूड़ी के सैंपल लेने के लिए खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें
- कौशल विकास और रोजगार श्रृजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की क्या प्लानिंग है? मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया बेरोजगारी दूर करने का रोडमैप
- आईवीएफ के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, मेकाहारा में खुलने जा रहा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर, खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
- लापरवाही के चलते प्रसुता और नवजात की मौत हो गई…इसे रोकने के लिए क्या कर रही सरकार? जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

Facebook



