Nitish Kumar Admitted In Hospital : सीएम नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
Nitish Kumar Admitted In Hospital : सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।
Nitish Kumar Admitted In Hospital
पटना : Nitish Kumar Admitted In Hospital : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार शनिवार की सुबह अपने हाथ में दर्द महसूस कर रहे थे। हाथ दर्द के इलाज को लेकर मेदांता पटना में गए हैं। उनका इलाज ऑर्थोपेडिक विभाग में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बताया सुबह जब वह सो कर उठे तो उनके हाथ में दर्द हुआ। हाथ के दर्द को लेकर इलाज लिए मेदांता अस्पताल रुख किए।
बढ़ गई है सीएम नीतीश की व्यस्तता
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश के रूटीन इन दिनों काफी व्यस्त हो गई थी। लगातार चुनावी दौरा कर रहे थे. चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसके अलावे बिहार के कामों को लेकर भी काफी सक्रिय दिखे. पिछले दो दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं। पहले अधिकारियों के साथ किए फिर अगले दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई। इन ममें सीएम नीतीश को ज्यादा आराम नहीं मिले हैं। इस बीच उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली है।

Facebook



