Bihar News : स्कूल के गटर में मिला 4 साल के छात्र का शव, गुस्साई भीड़ ने बिल्डिंग को किया आग के हवाले
Bihar Crime News : दीघा इलाके में एक निजी स्कूल के परिसर से चार वर्षीय एक छात्र का शव गटर में मिला। मासूम का शव मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने
Bihar Crime News
पटना: Bihar Crime News : बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दीघा इलाके में एक निजी स्कूल के परिसर से चार वर्षीय एक छात्र का शव गटर में मिला। मासूम का शव मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूल की बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। पटना पुलिस के मुताबिक, दीघा थानांतर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली थी। लाश के दौरान बालक का शव स्कूल के परिसर से बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
Bihar Crime News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया ‘‘मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एकत्र किए गए सभी सबूतों की फॉरेन्सिक जांच जारी है।’’ मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के Tiny Tot प्राइवेट स्कूल का है। 4 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष कुमार है। परिवार वालों के मुताबिक, बच्चा गुरुवार सुबह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। स्कूल खत्म होने के बाद छात्र उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था।
#WATCH | Patna, Bihar: An angry crowd sets a school on fire after the body of a student was allegedly found on school premises. More details awaited. pic.twitter.com/6OwmDe8mjY
— ANI (@ANI) May 17, 2024
तीन लोगों से पूछताछ जारी
Bihar Crime News : लेकिन बच्चा जब घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले घबरा गए। परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की और बच्चे का शव करीब 3 बजे स्कूल के एक कमरे में बने गटर के अंदर से मिला, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
सिटी एसपी ने कहा कि रात में पता चला कि छात्र लापता है। पहले परिजनों ने खोजा फिर हमारी टीम पहुंची। एवीडेंस कलेक्ट किया गया, सीसीटीवी मे बच्चा जाता हुआ दिखा पर आता हुआ नहीं दिखा। हमलोग इसको हत्या मानकर जांच करेंगे। स्कूल परिसर में शव मिला है और इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तीन लोगों को डिटेन किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Facebook



