दिल्ली विस्फोट बड़ी सुरक्षा चूक का नतीजा: तेज प्रताप

दिल्ली विस्फोट बड़ी सुरक्षा चूक का नतीजा: तेज प्रताप

दिल्ली विस्फोट बड़ी सुरक्षा चूक का नतीजा: तेज प्रताप
Modified Date: November 11, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: November 11, 2025 5:32 pm IST

पटना, 11 नवम्बर (भाषा) जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के लालकिला के पास हुआ विस्फोट ‘‘बड़ी सुरक्षा चूक’’ का नतीजा है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

बिहार के पूर्व मंत्री यादव ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह एक बड़ी सुरक्षा चूक थी। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।’’

गौरतलब है कि सोमवार शाम लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

 ⁠

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में महिलाएं उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 122 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। यादव इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

भाषा कैलाश अमित

अमित


लेखक के बारे में