बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का पटना दौरा, मंत्री तेज प्रताप यादव बोले….हवाई अड्डे पर करूंगा घेराव

Minister Tej Pratap Yadav on Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham visits Patna,: अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का पटना दौरा, मंत्री तेज प्रताप यादव बोले….हवाई अड्डे पर करूंगा घेराव

Minister Tej Pratap Yadav on Bageshwar Dham Patna visits

Modified Date: April 27, 2023 / 09:06 pm IST
Published Date: April 27, 2023 9:06 pm IST

Minister Tej Pratap Yadav on Bageshwar Dham Patna visits : पटना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री व RJD नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।

read more: राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता, ‘गुड्डू बमबाज’ को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये अहम खुलासा

बता दें कि बागेश्वर धाम Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 13 मई को पटना आ रहे हैं। उनके आने के लिए पटना में तैयारी भी शुरू हो गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा, भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है।

 ⁠

read more: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिले 380 से ज्यादा मरीज, दो लोगों ने तोड़ा दम

इसके साथ ही तेज प्रताप यादव हमेशा बीजेपी पर हमलावर हैं, गुरुवार को उन्होंने कहा कि तेजस्वी-तेज प्रताप आए तो बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया। लालू यादव बिहार आएंगे तो केंद्र की बीजेपी सरकार की सफाया हो होगी, ये मेरी भविष्यवाणी है। वहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का कैप्टन नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भोजपुरी में दी जानकारी

बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हो रहा है। वह पटना आ रहे हैं, 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना ली है। लाखों लोग उनके भक्त हैं। हाल ही में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह कर वह खूब सुर्खियों में आए थे। वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- “का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आएगा। हम बिहार आ रहे हैं।

read more: देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com