निर्वाचन आयोग ने मतगणना से पहले चेनारी सीट के मतगणना पदाधिकारी को हटाया

निर्वाचन आयोग ने मतगणना से पहले चेनारी सीट के मतगणना पदाधिकारी को हटाया

निर्वाचन आयोग ने मतगणना से पहले चेनारी सीट के मतगणना पदाधिकारी को हटाया
Modified Date: November 13, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: November 13, 2025 7:05 pm IST

पटना, 13 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बिहार में शुक्रवार को होने वाली मतगणना से पहले चेनारी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पदाधिकारी को पद से हटा दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुजिंयाल ने एक बयान में निर्देश दिया कि ललित भूषण रंजन को तत्काल सभी चुनावी दायित्वों से मुक्त किया जाए जिसमें मतगणना प्रक्रिया भी शामिल है।

हालांकि, रोहतास के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर रंजन को पद से हटाए जाने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।

 ⁠

निर्वाचन आयोग ने उनके स्थान पर रोहतास के जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी जफर हसन को मतगणना पदाधिकारी नियुक्त किया है।

राज्य में विधानसभा चुनाव छह और 11 नवंबर को संपन्न हुए थे और मतों की गिनती शुक्रवार को होगी।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान


लेखक के बारे में