Bilaspur Crime News: तालाब में इस हाल में मिला युवक, देखकर ग्रामीणों के भी उड़ गए होश, बुलानी पड़ गई पुलिस
Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तालाब में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं।
Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24
- बिलासपुर जिले में तालाब में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है।
- मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं।
- हत्या के बाद लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तालाब में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं और बॉडी में भारी पत्थर बंधी हुई है। जो स्थिति है, हत्या के बाद लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान पोल्ट्री फार्म संचालक के रूप में हुई है, जो बीते एक सप्ताह से लापता था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घोरामार गांव की है घटना
Bilaspur Crime News: घटना कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव की है। जहां ग्रामीणों ने गांव के तालाब में एक युवक की संदिग्ध लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि, युवक की लाश पर भारी पत्थर बंधा हुआ है, शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं। युवक की लाश तालाब से बाहर निकाली गई। मृतक की पहचान गांव के ही पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू के रूप में हुई।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
Bilaspur Crime News: धीरज बीते 30 नवम्बर से लापता था। आखरी बार वो घर से पोल्ट्री फार्म जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने धीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के भेज दिया गया है। जिस तरह धीरज के शरीर में गंभीर चोट और बॉडी में भारी पत्थर बंधी हुई मिली है। प्रारम्भिक जांच में हत्या कर लाश तालाब में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Jalaun Thana Incharge Suicide: थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में नया एंगल.. अपनी शादी से ठीक पहले महिला सिपाही चाहती थी ये सब!.. टीआई ने किया इंकार तो..
- Road Accident In Arang: मौके पर हुई दो लोगों की मौत, सड़क पर बिखरा खून, भयावह हादसा देख कांप उठी लोगों की रूह
- Free Fire Max Codes Today: एक क्लिक और खजाना आपका! 8 दिसंबर के रिडीम कोड से एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स पाने का मजेदार तरीका

Facebook



