बिहार में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 7 घायल

बिहार में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 7 घायल

बिहार में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 7 घायल
Modified Date: July 14, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: July 14, 2024 6:45 pm IST

किशनगंज (बिहार), 14 जुलाई (भाषा) बिहार के किशनगंज जिले के पेटभरी गांव के निकट रविवार को एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य जख्मी हो गए।

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ और मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना में हताहत हुए लोग जीप में सवार थे।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, “दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी सात घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जीप के चालक की भी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (किशनगंज) सागर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह बहुत दुखद घटना है। मैंने उस अस्पताल का दौरा किया है, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’

मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में