Road Accident in Chhapra: दर्दनाक हादस, पुल में अनियंत्रित होकर गिरी स्कॉर्पियो, मौके पर ही 5 लोगों ने तोड़ा दम
Road Accident in Chhapra दर्दनाक हादसा: पुल में अनियंत्रित होकर गिरी स्कॉर्पियों, मौके पर ही 5 लोगों ने तोड़ा दम
छपरा। Road Accident in Chhapra बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में 20 फीट गहरे पानी में गिर गई। इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को गाड़ी वसे बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया।
Road Accident in Chhapra मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात मशरक के पास कर्कुदरिया नहर की है। बजाया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में 5 लोग सवार थे और सभी बसंतपुर के बगही से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी गोपालगंज के बैकुंठपुर से सीवान जिले के बसंतपुर स्थित बगही में एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में हमीदपुर पंचायत के सोनवलिया गांव के मुखिया के पिता और भतीजा भी शामिल हैं।

Facebook



