ट्रंप का फोन आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई रोक दी : राहुल

ट्रंप का फोन आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई रोक दी : राहुल

ट्रंप का फोन आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई रोक दी : राहुल
Modified Date: August 27, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: August 27, 2025 8:35 pm IST

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी (बिहार), 27 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘हवा निकल गई’’ और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई को पांच घंटे के भीतर रोक दिया था।

उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें कोई दम नहीं है।

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते कहा, ‘‘ट्रंप ने आज कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था, तो मैंने नरेन्द्र मोदी को फोन कर कहा कि आप यह जो कर रहे हैं, उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए। नरेन्द्र मोदी ने 24 घंटे में नहीं, सिर्फ पांच घंटे में ही सारा का सारा (सैन्य अभियान) रोक दिया।’’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि इसे मीडिया में नहीं बताया जाएगा।

बाद में उन्होंने सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए भी इस विषय को उठाया।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी डरपोक हैं…मैंने लोकसभा में कहा कि अगर दम है तो बोलिए कि ट्रंप ने झूठ बोला। उनके मुंह से चूं नहीं निकला। उन्होंने डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, लेकिन ट्रंप के बारे में एक शब्द नहीं बोल पाए।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 56 इंच की छाती की बात करते हैं, लेकिन ट्रंप का एक फोन आता है और पूरी हवा निकल जाती है। लोग कह रहे हैं कि कैसा आदमी है, जो एक फोन आता है डर जाता है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ऐसा दावा कभी नहीं करते थे, लेकिन जब समय आता था, तो देश के लिए खड़े हो जाते थे और डरते नहीं थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध को ‘‘परमाणु युद्ध’’ में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे।

ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में एक कैबिनेट बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में