School Time Change News: कल से इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थाओं को करना होगा पालन, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

कल से इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थाओं को करना होगा पालन, Collector Issued Order to Change Time of All School in Across District

School Time Change News: कल से इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थाओं को करना होगा पालन, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
Modified Date: December 5, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: December 5, 2025 9:58 pm IST

कोरबाः Order to Change Time of All School  छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का समय प्रातः साढ़े आठ से बारह बजे तक और हाईस्कूलों का समय दोपहर सवा बारह से साढ़े चार बजे तक कर दिया गया है। एक पाली में संचालित शालाओं का समय यथावत सुबह दस से शाम चार बजे तक और शनिवार को प्रातः साढ़े आठ से साढ़े बारह तक रहेगा। उक्त व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू होगी।

 ⁠

कैसा है छत्तीसगढ़ का मौसम? Order to Change Time of All School 

Order to Change Time of All School  पूरे प्रदेश में गुरुवार का दिन सर्द हवा के साथ बीता। दिन के तापमान में मामूली गर्माहट के बावजूद रात के दौरान कई शहरों में तेज ठिठुरन महसूस की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में पारा गिरकर 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई और मौसम पूरी तरह स्थिर बना रहा। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही ठंडी व शुष्क हवाएँ लगातार सक्रिय हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।