Hazaribagh Bomb blast: हजारीबाग में बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Bomb blast in Hazaribagh : झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Hazaribagh Bomb blast: हजारीबाग में बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Hazaribagh Bomb blast, image source: ians

Modified Date: January 14, 2026 / 09:07 pm IST
Published Date: January 14, 2026 9:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल
  • हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके मेंभीषण हादसा
  • जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके में बुधवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh) झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।

जानें कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी जमीन पर झाड़ियां काट रहे थे। उनके साथ पत्नी नन्ही परवीन और रशीदा परवीन भी मौजूद थीं। झाड़ी साफ करते समय जैसे ही कुदाल जमीन पर चली, वहां दबा बम फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (Bomb blast in Hazaribagh)  मकर संक्रांति के दिन हुए इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मो. सद्दाम (40 वर्ष), पिता – मोहम्मद यूनुस, नन्ही परवीन (32 वर्ष), पति – मोहम्मद सद्दाम, रशीदा परवीन (45 वर्ष), पति – मोहम्मद मुश्ताक

बता दें कि हबीबीनगर क्षेत्र पहले भी बम विस्फोटों को लेकर चर्चा में रहा है। अप्रैल 2016 में यहां बम बनाने के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी।(Bomb blast in Hazaribagh) इस बार की घटना ने पुराने जख्मों को फिर ताजा कर दिया है।

 ⁠

जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम कब और किस उद्देश्य से जमीन में दबाया गया था। (Bomb blast in Hazaribagh) मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हबीबीनगर इलाके में एक खाली जमीन पर भीषण विस्फोट हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh)  धमाका इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। सूचना मिलते ही बड़ा बाजार ओपी पुलिस, सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह और ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com