Hazaribagh Bomb blast: हजारीबाग में बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल
Bomb blast in Hazaribagh : झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
Hazaribagh Bomb blast, image source: ians
- मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल
- हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके मेंभीषण हादसा
- जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके में बुधवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh) झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।
जानें कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी जमीन पर झाड़ियां काट रहे थे। उनके साथ पत्नी नन्ही परवीन और रशीदा परवीन भी मौजूद थीं। झाड़ी साफ करते समय जैसे ही कुदाल जमीन पर चली, वहां दबा बम फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (Bomb blast in Hazaribagh) मकर संक्रांति के दिन हुए इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मो. सद्दाम (40 वर्ष), पिता – मोहम्मद यूनुस, नन्ही परवीन (32 वर्ष), पति – मोहम्मद सद्दाम, रशीदा परवीन (45 वर्ष), पति – मोहम्मद मुश्ताक
बता दें कि हबीबीनगर क्षेत्र पहले भी बम विस्फोटों को लेकर चर्चा में रहा है। अप्रैल 2016 में यहां बम बनाने के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी।(Bomb blast in Hazaribagh) इस बार की घटना ने पुराने जख्मों को फिर ताजा कर दिया है।
जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम कब और किस उद्देश्य से जमीन में दबाया गया था। (Bomb blast in Hazaribagh) मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हबीबीनगर इलाके में एक खाली जमीन पर भीषण विस्फोट हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh) धमाका इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। सूचना मिलते ही बड़ा बाजार ओपी पुलिस, सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह और ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Samvida Teachers Regularization News: नए साल पर संविदा टीचर्स को किया जाएगा नियमित!.. मिलेगी महंगाई भत्ते, पेंशन की सुविधा!.. पढ़ें शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी
- TCS Firing Employees: हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, पिछले साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, ये बड़ी वजह आई सामने…
- Sarkari Naukari Latest News: प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली हैं भर्तियां, 1000+ सरकारी पदों पर बहाली, जानिए कौन-कौन से विभाग शामिल

Facebook


