मैं बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मनोनीत राज्यपाल

मैं बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मनोनीत राज्यपाल

मैं बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा: मनोनीत राज्यपाल
Modified Date: December 30, 2024 / 09:32 pm IST
Published Date: December 30, 2024 9:32 pm IST

पटना, 30 दिसंबर (भाषा) बिहार के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को कहा कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

खान के दो जनवरी 2025 को कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसकी मुझ पर गहरी छाप है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।’’

 ⁠

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर खान का स्वागत किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल ही में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि खान को बिहार भेजा गया है जो केरल के राज्यपाल थे।

भाषा अनवर खारी

खारी


लेखक के बारे में