ताजपुर और बख्तियारपुर जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
ताजपुर और बख्तियारपुर जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने ताजपुर और बख्तियारपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाने के सोमवार को निर्देश दिए और कहा कि कार्य की धीमी प्रगति किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परियोजना की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अब हर सोमवार समीक्षा की जाएगी।
बैठक में संबंधित विभागों को परियोजना का साप्ताहिक कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया, जिसमें चुनौतियों, समयसीमा, लक्ष्यों और कार्ययोजना का विस्तृत विवरण शामिल रहेगा।
अमृत ने कहा कि वह स्वयं प्रत्येक सप्ताह कार्य की प्रगति की बारीकी से समीक्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि ताजपुर और बख्तियारपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में गति लाने और परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कराने के लिए सोमवार को यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें परियोजना की प्रगति, संसाधनों की उपलब्धता तथा विभागों के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दृष्टिकोण अपनाया है कि राज्य के किसी भी क्षेत्र से राजधानी पटना आने में अधिकतम पांच घंटे का समय ही लगना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इसी दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य सरकार नदियों पर प्रमुख पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है और ताजपुर-बख्तियारपुर पुल इसी महत्वाकांक्षी लक्ष्य का एक अहम हिस्सा है।
गंगा पर इस नए पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है। साथ ही, ओडिशा के पाराद्वीप से नेपाल तक का आवागमन अधिक सुगम हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि परियोजना से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ. संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भाषा कैलाश
सिम्मी खारी
खारी

Facebook



