बिहार में पालतू कुत्ते ने व्यक्ति का कान काटा

बिहार में पालतू कुत्ते ने व्यक्ति का कान काटा

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 07:39 PM IST

गोपालगंज, 12 अगस्त (भाषा) बिहार के गोपालगंज में एक खौफनाक घटना में एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने उसका कान काट डाला।

यह घटना गोपालगंज शहर के अरार मोड़ इलाके में हुई, जहां संदीप कुमार के कान को उनके कुत्ते ने काट डाला।

सदर अस्पताल में भर्ती कुमार ने बताया, ‘कुत्ता मेरे घर की चारदीवारी पर चढ़ गया था। मुझे लगा कि कहीं वह दूसरी तरफ न कूद जाए, इसलिए मैंने उसे वापस खींचने की कोशिश की। वह आक्रामक हो गया और मेरा कान काट लिया।’

कुमार का इलाज कर रही चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व कर रहे दानिश के अनुसार, ‘मरीज के कान से बहुत खून बह रहा था। वह अपने साथ कान का कटा हुआ हिस्सा एक कागज़ में लपेट कर लाया था।’’

डॉक्टर ने कहा, ‘हमने घाव का इलाज कर दिया है, ताकि संक्रमण न हो। अब हम काटे हुए हिस्से पर टांके लगाने की कोशिश करेंगे। अगर यहां के सर्जन के प्रयास विफल रहे, तो हमें मरीज़ को बेहतर सुविधा के लिए कहीं और भेजना पड़ सकता है।’

कुमार के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘इस घटना ने हमें स्तब्ध कर दिया है। हमने हाल ही में यह कुत्ता खरीदा था और इसे बहुत प्यार दिया था। इसने संदीप पर तब हमला किया, जब वह उसे खतरे से दूर रखना चाहता था।’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप