बिहार के बक्सर में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, तीन आरोपी हिरासत में

बिहार के बक्सर में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, तीन आरोपी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:26 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:26 PM IST

बक्सर, 17 जनवरी (भाषा) बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण भी कराया जा रहा है।’’

एसपी ने इस मामले पर विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार किया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार की सुबह उस समय घटी जब पीड़िता अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होरक ट्यूशन पढ़ने जा रही थी।

सोनबरसा पुलिस थाना के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों ने भाई-बहन को डांगौली पुल के पास रोका और लड़की को जबरन एक सुनसान स्थान पर ले गए तथा यौन उत्पीड़न करने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता भाई के साथ नजदीकी पुलिस थाने गई और आपबीती बताई।’’

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या धीरज

धीरज