सांसद विजयलक्ष्मी देवी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी

सांसद विजयलक्ष्मी देवी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी

सांसद विजयलक्ष्मी देवी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी
Modified Date: December 8, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: December 8, 2025 12:54 pm IST

सीवान, आठ दिसंबर (भाषा) सीवान से जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) की सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फोन कॉल करने वाले ने रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

सांसद की शिकायत पर मैरवा थाने में रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, कॉल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

तकनीकी निगरानी के दौरान यह भी सामने आया कि इसी व्यक्ति ने बड़हरिया से विधायक इंद्रदेव सिंह को भी इसी तरह की रंगदारी के लिए फोन कॉल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिले के कई जनप्रतिनिधियों को एक ही तरीके से निशाना बना रहा था।

भाषा कैलाश

सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में