गंगाजल योजना से जल्द नवादा की पेयजल जरूरत पूरी होगी : नीतीश

गंगाजल योजना से जल्द नवादा की पेयजल जरूरत पूरी होगी : नीतीश

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 12:01 AM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 12:01 AM IST

नवादा (बिहार), 22 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गंगा जल आपूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) के तहत जल्द नवादा जिले में घर-घर शोधित पेय जल मुहैया कराएगी।

‘समाधान यात्रा’ के तहत यहां आए नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस परियोजना से नवादा जिले की पेयजल जरूरत पूरी होगी।

उन्होंने रेखांकित किया, ‘‘नवादा जिले में गंगा के शोधित जल को घर-घर पहुंचाने की योजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यह अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी। नवादा के लोगों को जल्द घर में गंगा का पवित्र जल मिलेगा।’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल करीब 4175 करोड़ रुपये लागत की इस योजना को गया और राजगीर में शुरू किया था।

इस योजना को गया जिले में दिसंबर 2019 में हुई मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में मंजूरी दी गई थी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत