Contract Employees Latest Update: संविदा कर्मचारियों को मिली उम्रभर की खुशियां, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Contract Employees Latest Update: संविदा कर्मचारियों को मिली उम्रभर की खुशियां, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Contract Employees Latest Update: संविदा कर्मचारियों को मिली उम्रभर की खुशियां, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Contract Employees Latest Update / Image Source: IBC24 Cuistomized

Modified Date: July 25, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: July 25, 2025 9:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 34 संविदा कर्मियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिला
  • 1 अगस्त 2025 से सातवां वेतनमान और सरकारी सुविधाएं लागू होंगी
  • आदेश मिलते ही कर्मचारियों ने जताई खुशी, आंदोलन समाप्त

समस्तीपुर: Contract Employees Latest Update लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे संविदा कर्मचारियों की आखिरकार सरकार ने सुन ली और रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सभी संविदा कमचारियों को निय​मित करने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद संविदा कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें कि नियमित किए जाने के बाद अब संविदा कर्मचारियों को न सिर्फ 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी का भुगतान किया जाएगा, बल्कि अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

Read More: CCTV Cameras Mandatory Order: बड़ी खबर.. हर मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

Contract Employees Latest Update मिली जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार से संचालित बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर (डीपीओ प्रारंभिक व सर्वशिक्षा संभाग कार्यालय) में अपने सृजित पदों पर वर्षों से कार्यरत अधिकारी व कर्मी अब नियोजित से स्थायी अधिकारी व कर्मी (नियमित) बन गए हैं। इन्हें राज्य सरकार के कर्मियों के समरूप स्थायी कर्मी की तरह सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ के साथ देय सभी सुविधाएं मिलेंगी।

 ⁠

विभाग के राज्य मुख्यालय से इस आशय का आदेश जारी होते ही इन अधिकारियों व कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं। सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ एक अगस्त 2025 के प्रभाव से देय होगा। लेकिन, राज्य सरकार के कर्मियों की भांति परिषद के प्रबंधन संरचना अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध नियुक्त व कार्यरत कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति एक जनवरी 2016 के प्रभाव से दी गयी है।

Read More: WWE Superstar Hulk Hogan Passed Away: दिग्गज WWE सुपरस्टार का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

केवल सीपीआई व पार का लाभ नहीं उक्त अधिकारियों व कर्मियों को नहीं मिलेगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबड़े ने समस्तीपुर के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान जमालुद्दीन को आदेश जारी किया है। इस आदेश से बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के कुल 34 अधिकारी और कर्मी लाभान्वित हुए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।