बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदान
Modified Date: May 7, 2024 / 10:42 am IST
Published Date: May 7, 2024 10:42 am IST

( तस्वीर सहित )

पटना, सात मई (भाषा) बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों के 98.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 10.78 प्रतिशत ने मंगलवार को सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया।

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मंगलवार को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।

 ⁠

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इन पांचों लोकसभा सीटों पर फिलहाल राजग का कब्जा है।

सुबह नौ बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में क्रमशः 10.41 प्रतिशत, 11.41 प्रतिशत, 10.97 प्रतिशत, 10.71 प्रतिशत और 10.41 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

अररिया सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद प्रदीप सिंह का राजद के शाहनवाज से सीधा मुकाबला है। मधेपुरा और सुपौल में राजद की सीधी लड़ाई जदयू से है।

मधेपुरा में जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव को राजद के कुमार चंद्रदीप चुनौती दे रहे हैं। निकटवर्ती सुपौल में राजद के चंद्रहास चौपाल का मुकाबला जदयू के मौजूदा सांसद दिलेश्वर कामत से है।

झंझारपुर में जदयू के मौजूदा सांसद राम प्रीत मंडल, राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की अध्यक्षता वाली विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ और बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है ।

खगड़िया में दो उम्मीदवारों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा और विपक्षी महागठबंधन में शामिल माकपा उम्मीदवार संजय कुमार कुशवाहा के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है।

भाषा अनवर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में