Bihar Election 2025 CM Candidate: ‘तेजस्वी होंगे बिहार में CM का चेहरा, दूसरा कोई विकल्प नहीं’.. इस दिग्गज कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा..
तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट में लिखा, "बिहार के युवा बदलाव, अधिकार और आर्थिक क्रांति के लिए एकजुट हुए हैं। जो मुख्यमंत्री युवाओं के सपनों, उम्मीदों और आशाओं से वाकिफ नहीं है, वह उनके लिए लाभकारी नीतियाँ नहीं बना सकता।
Bihar Election 2025 CM Candidate || Image- IBC24 News File
- तेजस्वी को कांग्रेस नेता का समर्थन
- बिहार में नई राजनीति की बात
- नीतीश पर तेजस्वी का सीधा हमला
Bihar Election 2025 CM Candidate: नई दिल्ली: इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा के चुनाव है। हालांकि गठबंधन राजनीति के चलते किसी भी दल ने अपनी तरफ से औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। बिहार में एनडीए की बात करें तो मुख्य घटक दल भाजपा ने फ़िलहाल मौजूदा सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है, लेकिन बीजेपी ने यह नहीं कहा है कि चुनावी सफलता के बाद फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
कौन होगा बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा?
इसी तरह की उहापोह की स्थिति इंडिया ब्लॉक के भीतर भी है। सबसे बड़े राजद ने खुले तौर पर तेजस्वी को भावी सीएम घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है। पिछले दिनों जब वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से तेजस्वी की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया था, उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया था। इंडिया गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे पर भी सहमति नहीं बन सकी है।
वही अब बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम चेहरा होंगे। सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “कोई दूसरा विकल्प नहीं है। तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा होंगे।” ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि, क्या आलाकमान भी तेजस्वी के नाम पर चुनाव लड़ने को तैयार है या फिर यह अखिलेश प्रसाद का निजी बयान है?
#WATCH | Ahead of Bihar elections, Congress MP Akhilesh Prasad Singh says, “There is no second option. Tejashwi Yadav will be the CM face (of Mahagathbandhan)…” pic.twitter.com/HIy6riN6cT
— ANI (@ANI) September 20, 2025
तेजस्वी कर रहे ‘बिहार अधिकार यात्रा’
Bihar Election 2025 CM Candidate: इससे पहले दिन में राजद के शीर्ष नेता, तेजस्वी यादव ने कहा कि वह यहां “नई राजनीति” के लिए आये हैं और उन्होंने विकास की राजनीति का आह्वान दोहराया। अपनी रैलियों की तस्वीरें शेयर करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) नेता ने कहा कि वह यहां “विकास, सुधार, समृद्धि और उद्योगों” की राजनीति के लिए आए हैं।
यादव ने कहा, “मैं नई राजनीति करने आया हूं। जहां जाति-धर्म की बात न हो, बल्कि हर क्षेत्र में विकास, सुधार, समृद्धि और उद्योग की बात हो। बिहार में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो। जहां सकारात्मकता, रचनात्मकता, प्रगतिशीलता और गुणात्मक परिवर्तन राजनीति का आधार बनें।”
राजद नेता ने खगड़िया ज़िले की अपनी हालिया रैलियों सहित कई वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक लड़ाई युवाओं और किसानों के भविष्य की लड़ाई है।
Bihar Election 2025 CM Candidate: उन्होंने लिखा, “यह किसान के पसीने, मजदूर की कड़ी मेहनत और बेरोजगार युवाओं के भविष्य की लड़ाई है… और यह करो या मरो की लड़ाई है, और मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक बिहार को जीत नहीं दिला देता।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं से कटे हुए हैं और उनके चारों ओर “सेवानिवृत्त अधिकारी” और “थके हुए नेता” हैं।
तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट में लिखा, “बिहार के युवा बदलाव, अधिकार और आर्थिक क्रांति के लिए एकजुट हुए हैं। जो मुख्यमंत्री युवाओं के सपनों, उम्मीदों और आशाओं से वाकिफ नहीं है, वह उनके लिए लाभकारी नीतियाँ नहीं बना सकता। ऐसा मुख्यमंत्री जो रिटायर्ड अफसरों और थके हुए नेताओं से घिरा हो, वह छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को कभी नहीं समझ सकता।”
घंटों के इंतज़ार एवं भारी बारिश के बावजूद मेरे प्यारे बिहारवासी गलियों-सड़कों, पगडंडियों और खेत-खलिहानों में डटे रहे।
आपके इस स्नेह , समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद का कर्ज़ पूर्ण फ़र्ज़ के साथ चुकता करूँगा। #RJD #Bihar #TejashwiYadav #india pic.twitter.com/0JxmA3ARpe
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान। ‘सुपर-संडे’ को दुबई में ‘सर्जिकल’ स्ट्राईक!
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली

Facebook



