Tej Pratap Yadav Tweet: आरजेडी के खिलाफ खुलकर सामने आये तेजप्रताप!.. लिखा, ‘मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया”.. पूछा ये सवाल..

तेज प्रताप ने आगे लिखा, "मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया.. अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।"

Tej Pratap Yadav Tweet: आरजेडी के खिलाफ खुलकर सामने आये तेजप्रताप!.. लिखा, ‘मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया”.. पूछा ये सवाल..

Tej Pratap Yadav Tweet || Image- Votesmart FILE

Modified Date: July 29, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: July 29, 2025 1:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव ने आरजेडी विधायक पर उठाए सवाल।
  • तेज प्रताप ने खुद को साजिश का शिकार बताया।
  • भाई वीरेंद्र पर जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल।

Tej Pratap Yadav Tweet: पटना: कथित गर्लफ्रेंड के साथ फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। बिहार और राजद की सियासत में यह एक बड़ा घटनाक्रम था जब सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही राष्ट्रीय जनता दल अपने पारिवारिक वजहों से देशभर के मीडिया में छा गई थी।

बागी हुए तेज प्रताप यादव

इस फैसले के बाद राजद या तेजस्वी की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया। सभी का यही कहना था कि उनके मुखिया ने जो फैसला सुना दिया है वही शिरोधार्य है। बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी ऐसा ही बयान दिया था।

READ MORE: Collector Transfer & Posting List: एक दर्जन जिले के कलेक्टरों का आधी रात को तबादला.. सरकार की लिस्ट से मचा हड़कंप, देखें पूरा फेरबदल

 ⁠

Tej Pratap Yadav Tweet: दूसरी तरफ पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से तेज प्रताप यादव अपने पटना स्थित सरकारी आवास में ही रह रहे है। पार्टी से बाहर किये जाने के कुछ दिनों तक वह अपने परिवार और राजद के प्रति वफादारी का राग अलापते रहे। वे लगातार यही कह रहे थे कि, तेजस्वी को सीएम बनाना है। पार्टी से बाहर किये जाने को उन्होंने साजिश करार दिया था। हालांकि अब उनके सुर बगावती हो चले है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही यह साफ़ कर दिया था कि अगर आरजेडी उन्हें महुआ विधानसभा से टिकट नहीं देगी तो वह निर्दलीय मैदान में कूद जायेंगे। तेज प्रताप ने हरी टोपी उतारकर अब पीली टोपी लगा ली है। तेज प्रताप लगातार दावा कर रहें है कि, बिहार में जो कोई भी रोजगार, महंगाई और शिक्षा की बात करेगा, वह उनके साथ होंगे। हालांकि अब वह तेजस्वी को सीएम बनाये जाने के सवाल सीधा जवाब नहीं दे रहे है।

बहरहाल इन सबके बीच तेज प्रताप का एक ताजा ट्वीट मीडिया की सुर्ख़ियों में है।यह ट्वीट पर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ किया है। विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एक पंचायत सचिव ने धमकाने और जातिगत गाली गलौच किये जाने का मामला दर्ज कराया है। एमएलए भाई वीरेंद्र और मनेर के पंचायत सचिव के बीच टेलीफोनिक बातचीत ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें राजद विधायक ने पंचायत सचिव को जूतों से मरने की बात भी कही है।

क्या लिखा तक प्रताप यादव ने?

Tej Pratap Yadav Tweet: इसी मुद्दे पर बगावती रूख अख्तियार करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि, “क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।”

READ ALSO: Bus Fares Cuts News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ बस का सफर.. 30 प्रतिशत तक कम हुए टिकटों के दाम, जाने क्या होगा नया किराया

तेज प्रताप ने आगे लिखा, “मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया.. अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown