बिहार की अदालत में गुटखा विज्ञापनों को लेकर अमिताभ, शाहरुख, अजय देवगन के खिलाफ याचिका दायर

बिहार की अदालत में गुटखा विज्ञापनों को लेकर अमिताभ, शाहरुख, अजय देवगन के खिलाफ याचिका दायर

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:23 AM IST

मुजफ्फरपुर, 19 मई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेताओं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ ‘‘गुटखा और तंबाकू के सेवन को बढ़ावा देने’’ का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को एक याचिका दायर की गई।

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा दायर उक्त याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन अभिनेताओं के तंबाकू उत्पादों से जुड़े विज्ञापनों ने लोगों को इन वस्तुओं का उपभोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

राजनीतिक दिग्गजों और मशहूर हस्तियों के खिलाफ अपनी याचिकाओं के लिए चर्चा में बने रहने वाले हाशमी ने अभिनेता रणवीर सिंह को भी उन लोगों में शामिल किया है, जिन पर गुटखा और पान मसाला विज्ञापनों में शामिल होने के लिए सहमत होकर ‘अपने सिलेब्रिटी दर्जे’ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

हाशमी ने अपनी याचिका में पुलिस को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है कि अभिनेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311, 420 और 467 और 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

भाषा सं अनवर सिम्मी

सिम्मी