Tamilnadu Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार बस, 15 यात्री हुए घायल, वीडियो देख चौक जाएंगे आप

Tamilnadu Bus Accident: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के पास एक ओमनीबस के पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए।

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 11:44 AM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 11:44 AM IST

Tamilnadu Bus Accident

नई दिल्ली : Tamilnadu Bus Accident: देशभर हर रोज कई बड़े सड़क हादसों की ख़बरें सामने आते रहती है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। लोगों को सड़क हादसों से बचाने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘सोढ़ी’ के लापता होने का मामला, पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Tamilnadu Bus Accident:  मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के पास एक ओमनीबस के पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए। ओमनीबस जा रही थी तभी उलुंदुरपेट के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा किया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp